News PR Live
आवाज जनता की

योगी की पुलिस ने बिहार के अपराधियों के छुड़ाए छक्के, पूर्वांचल में लूट को अंजाम देने वाले 4 क्रिमिनल को मारी गोली

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। उत्तर प्रदेश पुलिस के निशाने पर अभी अपराधी हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार ने दूसरे कार्यकाल की शुरुआत से ही अपराध के मामलों में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम करना तय किया है। योगी सरकार ने साफ कर दिया है कि अपराध के मामलों को रोकने के लिए हरसंभव कदम उठाए जाएं। इसलिए, बुलडोजर से लेकर एनकाउंटर तक लगातार जारी है। अपराधियों के खिलाफ चल रहे अभियान की जद में बिहार के अपराधी आए हैं। पूर्वांचल में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों को पकड़ने के लिए गोरखपुर पुलिस ने एनकाउंटर किया। चारों को गोली लगी है।

मिली जानकारी के अनुसार बिहार से आकर पूर्वांचल में लूट और टप्पेबाजी की घटनाओं को अंजाम देने के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अभियान चलाया। इसकी जद में गिरोह के सदस्य आए हैं। गोरखपुर पुलिस का कहना है कि यह बहुत बड़ा गैंग है। पिछले दिनों इसी गैंग ने कौड़ीराम एवं कैंपियरगंज में टप्पेबाजी और बड़हलगंज एवं खलीलाबाद में लाखों की लूट की घटना को अंजाम दिया था। एनकाउंटर में घायल अपराधियों से पूछताछ चल रही है। इसमें बड़ा खुलासा होने की उम्मीद की जा रही है।

- Sponsored -

- Sponsored -

बताया जा रहा है कि मोहद्दीपुर चौराहे पर कैंट थाना प्रभारी गुरुवार की रात गश्ती पर निकले हुए थे। उन्होंने दो मोटरसाइकिल पर चार लोगों को सवार होते देखा। मोटरसाइकिल काफी तेज रफ्तार में थी। मोटरसाइकिल सवारों की गतिविधि को संदिग्ध देखते हुए उन्हें रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वे नहीं रुके। हथियार से फायर करते हुए भागने लगे।

गोरखपुर पुलिस ने दावा किया है कि फायरिंग के बाद जवाबी कार्रवाई की गई। इसमें चारो आरोपी घायल हो गए। उनका इलाज बीआरडी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। घायल आरोपियों की स्थिति सामान्य है। शुरुआती जांच में पकड़े गए अपराधी पेशेवर पाए गए हैं। पहले भी वे देवरिया जेल जा चुके हैं। ये लोग बिहार और पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से आकर लूट और टप्पेबाजी की घटना को अंजाम देते हैं।

पुलिस ने पकड़े गए चारों बदमाशों के पास से एक 9 एमएम की ग्लाक पिस्टल, 9 एमएम की एक कंट्री मेड पिस्टल, एक 315 बोर का कट्‌टा, 55 हजार रुपये नकद और दो मोटरसाइकिल बरामद की है। एक पल्सर और दूसरी हौंडा साइन मोटरसाइकिल है। इसे भी संदिग्ध माना गया है और उसकी जांच कराई जा रही है।

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.