औरंगाबाद में बाल सुधार गृह में युवक की बेहरमी से पिटाई, व्यवस्था की पोल खोलने पर दी गई सजा

Patna Desk

NEWSPRडेस्क।औरंगाबाद के बाल सुधार गृह में एक युवक की बेहरमी से पिटाई की गई। बाल सुधार गृह में कार्यरत सुपरिटेंडेंट विक्रमादित्य पाल,पीओ बैजनाथ कुमार और बीएमपी के तीन सशस्त्र बल जवानों पर युवक की पिटाई का आरोप लगाया गया है। पिटाई का यह वीडियो सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित युवक आरोपियों पर कार्रवाई करने और उसे वापस सिवान जेल भेजने की गुहार लगा रहा है।

बता दें कि सिवान जिले के असव थाना के रहने वाला कृष्णा सिंह उर्फ आशु सिंह अपराधिक मामलों में काफी दिनों से सीवान जेल में बंद था लेकिन इसे बाल सुधार गृह औरंगाबाद भेज दिया गया। जिसके बाद से इसने औरंगाबाद बाल सुधार गृह में हो रहे अनियमितता और अन्य समस्याओं के बारे में स्थानीय न्यायाधीश  से शिकायत की थी। जिसके बाद औरंगाबाद बाल सुधार गृह में कार्यरत सुपरिटेंडेंट विक्रमादित्य पाल , पीओ बैजनाथ कुमार और बीएमपी के तीन सशस्त्र बल के जवानों ने इस युवक की जमकर पिटाई की है। वहीं आरोपी और पीड़ित युवक सिवान जेल में खुद को भेजने की गुहार भी लगा रहा है। ऐसा बताया भी जाता है इस पिटाई में युवक के बायां हाथ फ्रैक्चर हो चुका है।

औरंगाबाद से रूपेश की रिपोर्ट

Share This Article