युवराज सुधीर सिंह ने सारण में बाढ़ पीड़ितों के बीच किया राहत सामग्री का वितरण

PR Desk
By PR Desk

तरैया में आई बाढ़ की विभीषिका झेल रहे बाढ़ पीड़ितों की परेशानी कम नहीं हो रही है। वहीं तरैया के दर्जनों गाँवों में पहुँचे युवराज सुधीर सिंह ने ट्रक में राहत सामग्री भरकर बाढ़ पीड़ितों के बीच पहुँचे। इस दौरान उन्होंने तरैया के चैनपुर गाँव पहुँचे।

जहां नहर किनारे बसेरा लिये हुए बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत पैकेट, तिरपाल, एंव नगद राशि का वितरण किया। उसके बाद तरैया बाजार के आसपास के क्षेत्रों सहित सहनवाजपुर, छपिया ,गण्डार, फेनहरा तमहा आदि जगहों पर अपने समर्थकों के साथ युवराज सुधीर सिंह ने तकरीबन 900 राहत पैकेट, 600 तिरपाल एंव 60 हजार नगद राशि का वितरण किया। वितरण के दौरान सुधीर सिह ने बताया कि तरैया में आज से वितरण की शुरुआत हुई है।

इससे पूर्व अब तक पानापुर के दर्जनों गाँवों में हजारों परिवार के बीच वितरण चुके है। इस आपदा के समय मे कोई भी बाढ़ पीड़ित को तिरपाल, भोजन, एंव अन्य चीजों की जरूरत पर मैं हमेशा उनके साथ उनके बीच रहा हूँ, और हमेशा रहूंगा। बताया जा रहा है कि राहत पैकेट, तिरपाल एव नगद राशि पाने वाले बाढ़ पीड़ितों ने उन्हें दुआएं दी।

Share This Article