बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ वित्तीय साक्षरता की जानकारी सभी शिक्षकों को होना आवश्यक।

Patna Desk

 

 

चांद प्रखंड मुख्यालय स्थित मानव भारती हेरीटेज स्कूल चांद में वित्तीय साक्षरता एवं साइबर ठगी से बचाव को लेकर जिले के सभी सीबीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालय के शिक्षकों एवं प्रबंधकों का एकदिवसीय प्रशिक्षण किया गया। सीबीएसई द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षक के रूप में लालू कुमार मौजूद थे। प्रशिक्षण का विधिवत उद्घाटन मानव भारती हेरीटेज स्कूल चांद के प्राचार्य विकास कुमार पांडेय एवं प्रशिक्षक लालू कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रशिक्षण में विस्तार से जानकारी देते हुए प्रशिक्षक लालू कुमार ने कहा कि बच्चों की शिक्षा के साथ-साथ वित्तीय साक्षरता की जानकारी सभी शिक्षकों को होना आवश्यक है. अपनी परिश्रम से कमाई गई राशि को कहां बचत करें ताकि इसका आधिकाधिक लाभ मिल सके और विभिन्न स्रोतों से आमदनी हो सके. साथ ही उन्होंने विस्तार से चर्चा करते हुए साइबर ठगी को लेकर भी जानकारी दिया. उन्होंने कहा कि बढ़ते तकनीकी के चलते कई तरह के साइबर ठगी की घटनाएं भी हो रही है. साइबर ठगी से बचने के लिए सभी लोगों को सतर्क रहना होगा ताकि उनकी गाढी कमाई कहीं गलत जगह पर ना जाए और कोई ठगी नहीं कर ले. उन्होंने बचत के विभिन्न माध्यमों की जानकारी देते हुए कहा कि अपने कमाई की राशि को सही जगह पर बचत करें ताकि आपके भविष्य के लिए और आपके परिवार के लिए वह राशि समय पर काम आ सके और उसमें काफी बढ़ोतरी भी हो. प्रशिक्षण में मानव भारती हेरीटेज स्कूल चांद,निर्देशक आलोक कुमार कृष्ण सेंट्रल स्कूल मोहनिया, फीफा पब्लिक स्कूल रामगढ़ प्राचार्य जय श्री, पैराडाइज चिल्ड्रन एकेडमी कुदरा, डीपीएस भभुआ, मंगलम इंटरनेशनल स्कूल कटरा, चिल्ड्रन गार्डन स्कूल केकड़ा, हार्मनी इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल रामगढ़, आरबीएस पब्लिक स्कूल कुलहड़िया आदि के सभी शिक्षक गण मौजूद थे।

Share This Article