मार्क्स शीट नही मिलने पर छात्राओं ने विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार को किया बंद,किया हंगामा।

Patna Desk

 

भागलपुर समेत अन्य राज्यों से तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय पहुंचे छात्राओं को स्नातक का मार्क्स शीट नही मिलने पर आज सब्र का बांध टूट गया।छात्राओं ने तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर बैठकर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।दरअसल बात यह थी की मुख्यमंत्री कन्या उत्थान का लाभ लेने से सैकड़ो छात्राएं वंचित न हो जाये इसको लेकर छात्राओ ने तिलकामांझी भागलपुर यूनिवर्सिटी में देर शाम में दर्जनो विश्वविद्यालय के कर्मियों के निकासी द्वारा पर बैठ कर जमकर नारेबाजी की वहभागलपुर ,नवगछिया,बांका जिले के रजौन,देवघर समेत कई कॉलेज की छात्रा पहुंची छात्राओं में विश्वविद्यालय प्रशासन के इस रवैए से काफी नाराज थीं। वहीं इस मामले पर तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू विजेंद्र कुमार ने कहा कि सभी छात्राओं को मार्कशीट उपलब्ध कराया जा रहा है।डिग्री बन रही है और बांटा भी जा रहा है,कन्या उत्थान योजना का लाभ लेने को लेकर यह भीड़ लगी हुई है।इसका निष्पादन किया जा रहा है।

Share This Article