जाम की समस्याओं से जूझता व रंगता शहर भागलपुर, ट्रैफिक डीएसपी ने शहर वासियों को दिए कई दिशा निर्देश।

Patna Desk

 

भागलपुर जाम की समस्याओं से जूझते व रेंगते हुए शहर भागलपुर में अगर आपका आगमन हो रहा है तो आप जाम की समस्याओं से लड़ने के लिए तैयार हो जाएं, क्योंकि भागलपुर शहर में यह एक बड़ी व विकट समस्या है, आज भी कई चौक चौराहों पर शहर में जाम का नजारा देखा गया खासकर स्टेशन चौक वैरायटी चौक लोहिया पुल खालीपाबाद चौक पर अवैध रूप से सड़कों पर दुकान लगाने और वहां को खड़ा करने के चलते भी यह जाम लगती है ,इस जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए आए दिन अतिक्रमण हटाया जाता है लेकिन फिर कुछ घंटे बाद यह प्रक्रिया ढाक के तीन पात वाली हो जाती है। इसको लेकर आज ट्रैफिक डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि लोगों को यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए वहां को गतिशी मां के अंदर चलनी चाहिए हेलमेट सीट बेल्ट का प्रयोग करना चाहिए साथ ही उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल पर अगर दो व्यक्ति बैठ रहे हैं तो दोनों को हेलमेट लगाना आवश्यक है ।

Share This Article