NEWSPR DESK- उत्तर प्रदेश और आसपास के इलाकों अक्सर तिल की फसल सर्दियों में की जाती है. सर्दियों में ही यह फसल तैयार होती है और इसमें उपच आती है. लेकिन अब कानपुर के चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में एक नया शोध कार्य किया जा रहा है. जिसमें तिल की फसल को गर्मियों में उगाई जाने की कोशिश की जा रही है कोशिश की जा रही है ताकि किसानों को आराम मिल सके।
चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सब्जी विज्ञान विभाग के प्रभारी प्रोफेसर राम बटुक सिंह ने बताया कि सीएसए विश्वविद्यालय लगातार किसानों के लिए फसल करने के नए-नए तरीके को नई-नई फसलों के लिए काम कर रहा है.
इसी को लेकर किसानों के लिए अब गर्मी में भी तिल की खेती के बारें में सोच विचार किया जा रहा है।