बिहार में लोकसभा चुनाव के दो चरणों में नौ सीटों पर वोटिंग पूरी हो गई है लेकिन अगर रुझान की तरफ देखे तो इस बार एनडीए की 40 सीटों पर जितना थोड़ा मुश्किल नजर आ रहा है।कई जगह पर बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की नाराजगी देखने को मिल रही है तो वहीं अब तीसरे चरण को लेकर सीएम नीतीश खुद कमान संभालने में लग गए हैं।
शनिवार को नीतीश कुमार खुद पटना जदयू के प्रदेश कार्यालय पहुंचे हैं। जहां बताया जा रहा है कि वह खुद पंचायत अध्यक्ष और बूथ अध्यक्षों के साथ वर्चुअल बैठक में शामिल होंगे और चुनाव की तैयारियों के बारे में जानकारी हासिल करेंगे। तीसरे चरण के मतदान से पहले सीएम नीतीश कुमार की यह बैठक बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है।