NEWSPR DESK- झुलस्ती गर्मी में बच्चों बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बता दे की इसी क्रम में भोजपुर जिले में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए डीएम महेंद्र कुमार ने दस मई तक सभी प्रकार के स्कूलों के संचालन वाले समय में परिवर्तन किया है। डीएम भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत दसवीं कक्षा तक जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों को सुबह 11:30 से दोपहर चार बजे तक खोलने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
आगामी दस जून तक दसवीं कक्षा तक के सरकारी और निजी स्कूलों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र भी दोपहर में बंद रहेंगे। यह आदेश पहले तीस अप्रैल तक था। इसके बाद भी जिले में लगातार गर्मी के बढ़ रहे प्रकोप और लू को देखते हुए बच्चों के स्वास्थ्य हित को ध्यान में रख डीएम के द्वारा इस तरह का निर्णय लिया गया है।