NEWSPR DESK- बिहार के छपरा लोकसभा सीट पर वोटिंग के दिन हुई हिंसा के मामले में एक और एक्शन हुआ है। बता दे की अब इस मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्नी एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी की सुरक्षा में तैनात एक और सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो की जांच के बाद वैशाली जिला एसपी हर किशोर राय ने निलंबन की कार्रवाई की है।
वहीं, निलंबित सिपाही का नाम आफताब आलम है जो वैशाली जिला बल में तैनात है। आफताब की ड्यूटी पूर्व सीएम राबड़ी देवी की सुरक्षा में लगाई गई थी। मगर छपरा में वोटिंग के दौरान वह रोहिणी आचार्य के साथ नजर आया। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने मामले की जांच कराई, सही पाए जाने पर सिपाही के खिलाफ कार्रवाई की।