जल्द करा ले ई-केवाईसी नहीं तो 1 जून से नहीं मिलेगा गैस सिलेंडर…

Patna Desk

NEWSPR DESK-  1 जून से आपको भी इन नियमों का पालन करना होगा । नहीं तो गैस सिलेंडर नहीं  मिलेगा। बता दे  की इंडेन गैस के उपभोक्ताओं को 31 मई तक ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। ऐसा नहीं कराने वालों को एक जून से गैस सिलेंडर नहीं मिल पाएगा। इससे उज्ज्वला योजना के उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ेगी। जिले में इस योजना से जुड़े करीब 50 हजार उपभोक्ता हैं।

इसको लेकर इंडियन ऑयल के अधिकारियों ने इंडेन गैस के सभी एजेंसी धारकों के माध्यम से चेतावनी दी है। मां दुर्गे इंडेन गैस एजेंसी के संचालक ने बताया कि इंडियन ऑयल द्वारा उपभोक्ताओं को ई-केवाईसी कराना अनिवार्य किया गया है। इसके लिए 31 मई को अंतिम तिथि निर्धारित की गई है।

उन्होंने कहा कि ई-केवाईसी नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं को एक जून से गैस सिलेंडर उपलब्ध नहीं हो पाएगा। इससे उनकी परेशानी बढ़ सकती है। ई-केवाईसी से कनेक्शन धारकों के बारे में पता चलेगा।

Share This Article