वृद्ध महिला के साथ फर्जीवाड़ा का मामला आया सामने,करोड़ों की जमीन धोके से छिना

Patna Desk

NEWSPR DESK -पटना समेत बिहार के अलग अलग जिलों में जमीनी विवाद थमने का नाम नही ले रहा है.जिसके कारण आए दिन आम लोगों से समेत प्रशासन की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. और पीड़ित लोगों को थाने का चक्कर लगाना पड़ रहा है. ताजा मामला बिहटा स्थित पाली इलाके का सामने आया है जहां वृद्ध महिला के साथ फर्जीवाड़ा कर करोड़ों की जमीन अपने नाम पर टप्पा ले लिया।

 

वही घटना को लेकर पीड़िता मोती देवी ने पटना के गांधी मैदान थाने में तीन भू माफियाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर करते हुए बताया कि कैंसर इलाज के लिए दो कट्ठा जमीन बेचने की बात हुई थी.और रजिस्ट्री के लिए पटना के छजुब्बाग में अपने पुत्र और परिवार के संग पहुचे थे. लेकिन कार्यालय में भीड़ नही लगाने को लेकर महिला और खरीदार के लोग कार्यालय में ले जाकर सिग्नेचर की जगह टिप्पा लिया.बिना कुछ बताए निकल गया.

कार्यालय के कर्मचारी भी इस बात की जानकारी नही दिया की 58 कट्ठा जमीन पर टिप्पा लगवा लिया है.जबकि कई बार पूछा भी गया कि कैसा कोर्ट है किसी ने पूछा भी नही की कितना जमीन पर लिखना है.शोर मचाने के बाद मौके पर पहुचीं पुलिस गंभीरता से लेते हुए आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। लेकिन घटना को एक सप्ताह से अधिक हो गया. पुलिस अब तक कोई करवाई नही की इसलिए थाने के चक्कर लगाना पड़ रहा है।

 

गांधी मैदान थाना अध्यछ सीता राम के मुताबिक ममला दर्ज किया गया और जांच में पूरी घटना सत्य भी पाया गया है क्योंकि जब पीड़िता खुद हस्ताक्षर करती है. तब जबरन अंगूठे के निशान लेना संदेह के घेरे में है. इसलिए मामले को गंभीरता से जांच की जा रही है निबंधन कार्यालय की CCTV की जांच शुरु कर दी गई है। दोषियों को बख्शा नही जाएगा।

 

टाउन dsp 2 ने इस बात की जानकारी दिया है कि कैंसर पीड़ित महिला से जमीन लिखवाने का मामला सामने आया है. निबंधन कार्यालय जाकर इसकी जांच की जाएगी.निबंधन कार्यालय के कौन कौन लोग शामिल है उसकी पहचान कर आगे की करवाई की जाएगी। चुनाव को लेकर पीड़ित महिला को थोड़ी समस्या हुई है लेकिन चुनाव खत्म होते ही करवाई शुरू कर दिया जायगा।

पीड़िता के दामाद ने पुलिस को एक महत्वपूर्ण जानकारी भी दिया है कि दानापुर थाना में भी मनीष सतीश के खिलाफ फर्जीवाड़ा कर करोड़ो के जमीन लिखवा लिया है उस मामले के भी अनुंसधान जारी है. और अब दूसरी घटना कैंसर पीड़ित महिला के साथ फर्जीवाड़ा कर दो कट्ठा की जगह 58 कट्ठा पर अगूंठा लगवा लिया और ये काम निबंधन कार्यालय के कर्मी के बिना सांठगांठ के हो ही नही सकता है।

जिला निबंधन पदाधिकारी सह विशेष विवाह पदाधिकारी धनंजय कुमार राव ने भी घटना को लेकर जांच रिपोर्ट गांधी मैदान थाना को भेज दिया है और बताया कि घटना में कौन कौन शामिल है उसकी भी जांच की पुलिस खुद कर रही है ताकि यह पता चल सके कि फर्जीवाड़ा कर जमीन रजिस्ट्री कराने में किसका हाथ है।

दरअसल पूरा मामला बिहटा के रहने वाली कैंसर पीड़ित मोती देवी अपने इलाज के बिहटा के पास दो कट्ठा जमीन बेचने के लिए भू माफिया से सतीश,मनीष और सोहित से

16 लाख 50 हजार में तय किया गया था.और तीन बार करके अकाउंट में पूरे पैसा भी ट्रांसफर कर दिया और जमीन रजिस्ट्री के लिए छजुब्बाग स्थित निबंधन कार्यालय ले कर आये और कार्यालय के अंदर दामाद के अलावा अन्य लोगों को भीड़ ज्यादा होने के कारण अंदर आने से मना कर दिया।

कार्यलय में तीनों मिलकर अंगूठे के निशान लिया और कहा कि हस्ताक्षर बाद में होगा पहले अंगूठा का निशान जरूरी है और कुछ देर में ही सभी के विचार बदल गए और बात करने के बजाए अपने अपने गाड़ी के हम सभी को छोड़कर निकल गए.शक होने पर हंगामा हुआ और पुलिस पहुच कर मामले की जांच शुरू कर दिया।

फिलहाल मामला पुलिस के पास है और इसे लेकर एक एक बिंदु पर पुलिस जांच कर रही है.जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि मामले में कितनी सच्चाई है।

Share This Article