गया ओटीए में आज 25वीं पासिंग आउट परेड,देश को मिलेंगे 118 सैन्य अधिकारी

Patna Desk

 

NEWSPR DESK -गया  में आज 25 वीं पासिंग और परेड का आयोजन किया जा रहा है, पासिंग आउट परेड के मुख्य अतिथि के तौर पर उप सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी शामिल हुए और परेड की सलामी लिया, पासिंग आउट परेड में कैडेट्स के अभिभावक भी शामिल हुए,वहीं भारतीय सेना के कई अधिकारी शामिल हुए, पासिंग आउट परेड में कैडेट्स के द्वारा बेहतर तरीके से परेड किया जो सभी का मन मोह लिया। पासिंग आउट परेड के बाद पीपिंग सेरेमनी का आयोजन किया जाएगा जहां अभिभावकों के द्वारा अपने बेटे के कंधों पर पिपींग बैज लगाएंगे इसके बाद कुल 118 कैडेट्स सैन्य अधिकारी बन जाएंगे, जो देश को समर्पित होगें, पासिंग आउट परेड के दौरान जहां जेंटलमैन कैडेट्स परेड कर रहे थे इस दौरान आसमान से माइक्रो एयरक्राफ्ट औऱ सेना के हेलीकॉप्टर के जरिए सलामी दी जा रही थी।

वही इस दौरान कोई किसान का बेटा अधिकारी बना तो कोई गार्ड का बेटा तो कोई बीमारी से ग्रसित सैन्य अधिकारी बना सभी ने जी तोड़ मेहनत किया और अपने कामयाबी को हासिल किया वही अपने बेटे के कामयाबी पर माता-पिता भी काफी खुश नजर आए।वही सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने अपने भाषण में सभी कैडेट्स जो अधिकारी बन रहे हैं उन्हें शुभकामनाएं दिया।

Share This Article