एनडीए कि सरकार बनने की खुशी में मधेपुरा में गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने निकाला विजय जुलूस 

Patna Desk

 

NEWSPR DESK -प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लगातार तीसरी बार सरकार बनने के बाद बीजेपी-जेडीयू सहित एनडीए के अन्य घटक दलों में खुशी की लहर छाई हुई है।इसी दौरान मधेपुरा और मुरलीगंज में एनडीए कार्यकर्ताओं ने विजय जुलूस निकालकर खुशी जाहिर किया। बीजेपी जिलाध्यक्ष दीपक यादव, जदयू जिलाध्यक्ष डॉ. रमेश ऋषिदेव और रूपेश कुमार गुलटेन के नेतृत्व में निकले इस जुलूस में मधेपुरा और मुरलीगंज के एनडीए कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को जमकर अबीर-गुलाल लगाया और मिठाईयाँ बाँटी। इस मौके पर मौजूद एनडीए के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी, सीएम नीतीश कुमार और लगातार दूसरी बार मधेपुरा लोकसभा के सांसद चुने गए दिनेश चंद्र यादव के जिंदाबाद के नारे लगाए। मौके पर भाजपा का जिला अध्यक्ष दीपक यादव ने कहा कि तीसरी बार एनडीए गठबंधन की सरकार बनी है इसी की खुशी में हमलोगों ने यह विजय जुलूस निकाला है।

जदयू के प्रदेश महासचिव विजेंद्र यादव ने कहा कि एक तरफ जहाँ केंद्र में तीसरी बार एनडीए की सरकार बनी है वही मधेपुरा लोकसभा से दिनेश चंद्र यादव दूसरी बार मधेपुरा के सांसद चुने गए हैं। इसी अवसर पर एनडीए के सभी साथी मिलकर विजय जुलूस निकाले हैं। भाजपा प्रदेश मंत्री स्वदेश कुमार ने कहा कि 62 साल बाद ऐसा अवसर आया है कि किसी व्यक्ति ने लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लिया है। एनडीए गठबंधन की सरकार एक बार फिर देश को विकास की दिशा देगी और भारत दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्था बनने में सफल होगी। मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा-जदयू सहित एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share This Article