भागलपुर: उत्क्रमित उच्च विद्यालय महादेव टीकर में बच्चों व अभिवावक के द्वारा स्कूल जाने के रास्ते को लेकर स्कूल में तालाबंदी कर दिया गया जहां स्कूल जाने में छात्र छात्राओं को रास्ता के ना रहने से काफी समस्या होती है कई छात्र छात्रा गड्डे में गिरकर जख्मी हो जाते हैं ,खेत मालिक के द्वारा रास्ता बंद कर दिया गया तथा बच्चों को अभद्र रूप से गालियां दी जाने लगी ।
बच्चों ने बताया जबतक इसका निदान नहीं होगा तब तक स्कूल बंद रहेगा पूर्व विधायक रामविलास पासवान के द्वारा भी स्कूल के रास्ते को लेकर विधानसभा में दो से तीन बार आवाज़ उठाया गया था,फिर भी कोई समाधान नहीं निकला,वहीं स्कूल में बच्चों की संख्या एक से लेकर बारहवीं तक में लगभग एक हजार बच्चे है जबकि शिक्षक 18 है वहीं प्रधानाध्यापक जवाहर लाल सिंह ने बताया कि छात्र छात्राओं और ग्रामीणो के द्वारा स्कूल में ताला लगा दिया गया छात्राओं ने कहा जबतक रास्ता नहीं मिलेगा तबतक स्कूल अनिश्चित कालीन बंद रहेगा । वहीं प्रधानाध्यापक ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ,वीडियो तथा अंचलाधिकारी को पत्र देकर रास्ते के निदान के बारे में और बच्चे की पढ़ाई में कोई परेशानी ना हो इसको लेकर ज्ञापन सोंपा गया ।