बिहार वूमेन’एस एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 का फाइनल मैच भारत और चीन के बीच काफी रोमांचक रहा। इस फाइनल मैच में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने शिरकत की। इस फाइनल मुकाबले में इंडिया शुरू से ही चीन पर हावी रहा। इस फाइनल मैच का दौरान दर्शकों ने भी भारतीय हॉकी टीम की खूब हौसला अफजाई की। वही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भारतीय खिलाड़ियों और कोच को10- 10 लाख रुपए साथ ही स्पोर्ट स्टॉफ को 5 लाख रुपए प्रोत्साहन राशि देने की बात कही है.
फाइनल मैच में 1-0 से परास्त कर बिहार विमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2024 पर कब्जा जमायाभारत और चीन के बीच फाइनल मैच में इंडिया 1-0 से जीत हासिल की। प्रिंस सेरेमनी के दौरान केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडवीया डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता मंत्री विजय चौधरी के हाथों सभी खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। वही मीडिया से रबड़ होते हैं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि बहुत ही क्रिकेट स्टेडियम भी बनकर तैयार हो जाएगा। भारत सरकार के खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि 2025 में बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम्स का आयोजन किया जायेगा। उन्होने राजगीर खेल अकादमी परिसर में आज एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप के समापन के बाद पत्रकारों से बात करते हुये उक्त बातें कहीं। उन्होने एशियन हॉकी चैंपियनशिप में भारत की जीत पर टीम इंडिया को बधाई दी और कहा कि टीम इंडिया ने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर टूर्नामेंट में जीत हासिल की।
उन्होने पूरे टूर्नामेंट के आयोजन के लिए बिहार सरकार को बधाई दी है और कहा कि बिहार सरकार ने बेहतर व्यवस्था किया। एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप में भारतीय टीम की जीत पर भारतीय महिला हॉकी टीम की कप्तान सलीमा टेटे ने प्रसन्नता जाहिर की। उन्होने कहा कि फाइनल मुकाबले में चीन में बेहतर प्रदर्शन किया खासकर डिफेंस में काफी मेहनत किया जिसके कारण मुकाबला काफी कड़ा रहा। उन्होने कहा कि टीम इंडिया का टारगेट था कि भारत पहला गोल दागे ताकि दबाब चीन पर बन सके। भारतीय खिलाडी दीपिका का खुल कर तारीफ करते हुये कहा कि दीपिका ने मैदान पर बेहतर प्रदर्शन करते हुये गोल करने में कामयाब रही जिसके कारण भारतीय टीम का जो सपना था वह पूरा हुआ।