बिहार में शिक्षा सुधार: ‘ई-शिक्षा अटेंडेंस’ प्रणाली से शिक्षकों की उपस्थिति पर सख्त निगरानी

Patna Desk

बिहार शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति और अनुशासन सुधारने के लिए ‘ई-शिक्षा अटेंडेंस’ प्रणाली लागू की है। यह डिजिटल व्यवस्था शिक्षकों की उपस्थिति और कार्य समय पर सख्त निगरानी सुनिश्चित करेगी। प्रधानाध्यापक अब शिक्षकों के आने और जाने के समय का निर्धारण करेंगे और उनकी उपस्थिति की तस्वीरें सॉफ्टवेयर में अपलोड करेंगे।शिक्षकों के काम के घंटे भी संशोधित किए गए हैं। 1 दिसंबर 2024 से सभी सरकारी स्कूलों के शिक्षक सुबह 9:30 बजे से शाम 4:00 बजे तक स्कूल में रहना अनिवार्य होगा।

इस पहल का उद्देश्य शिक्षकों को अधिक जवाबदेह बनाना, छात्रों की शिक्षा में निरंतरता बनाए रखना, और स्कूलों में अनुशासन व शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना है।शिक्षा विभाग का मानना है कि यह बदलाव बिहार के शिक्षा तंत्र को अधिक प्रभावी और संगठित बनाएगा। मुख्य अपर सचिव डॉ. एस. सिद्धार्थ ने इसे शिक्षा के क्षेत्र में सुधार की दिशा में एक अहम कदम बताया।

Share This Article