भागलपुर सजौर थाना क्षेत्र के डोम बांध स्थित बहियार में जमीन विवाद में दो समुदायों के बीच मारपीट हो गई जिसमें फतेहपुर गांव के रहने वाले दो लोग घायल हो गए घायलों में रामस्वरूप सिंह(72) और राजेश कुमार (33) शामिल है मायागंज अस्पताल में भर्ती घायल ने बताया कि हम लोग अपने खेत जा रहे थे इसी बीच फारूक रशीद शाकिर अली, इमरान व अन्य अज्ञात लोगों ने मिलकर पहले बुलेट बाइक को क्षतिग्रस्त किया उसके बाद हम लोगों पर हमला करना शुरू कर दिया हमले में सिर फट गया हाथ के तीन उंगलियां काट दी गई और एक हाथ टूट गए परिजनों के मदद से घायल अवस्था में हम लोगों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लाया गया है जहां इलाज की जा रही है वही, इस घटना के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने भी थाने में मारपीट की शिकायत की है घटना के बाद मामले को लेकर छानबीन में पुलिस जुट गई है.
जमीन को लेकर चल रहा है विवाद-
घायल राजेश कुमार के भतीजा शुभम कुमार ने बताया कि शाकिर अली के बड़े भाई शेखमूणी उद्दीन से 4 वर्ष पहले दो बीघा का प्लॉट खरीदा था उसी को लेकर पिछले कई सालों से विवाद हो रहा है शाकिर अली प्लॉट पर जाने पर जान मारने की धमकी देता है साथ ही आज खेत में हमलोगों के द्वारा लगाए धान को काटने भी पहुंच गया जिसका विरोध करने पर पहले से 10- 15 की संख्या में पहुंचे लोगों ने जानलेवा हमला किया उन्होंने आगे बताया कि दूसरे पक्ष के 15 लोग पहले से ही धारदार हत्यार लेकर खेत पर पहुंचा था जानकारी के बाद चाचा संतोष कुमार और उनके एक सहयोगी रामस्वरूप सिंह खेत पर गए इसके बाद धान काटने का विरोध किया तो उन्होंने हमला कर दिया शुभम ने कहा कि शाकिर अली भागलपुर पुलिस जिला बल में होमगार्ड है वह शाहकुंड प्रखंड में तैनात है जमीन की नापी को लेकर चार महीना पहले NR कटवाया था उसके बावजूद भी तीन-चार डेट फेल हो गया,लेकिन जमीन की नापी नहीं हो सकी, उन्होंने बताया कि होमगार्ड जवान शाकिर अली प्रखंड कार्यालय के अधिकारियों से साठ गांठ है जिसके वजह से जमीन नापी नहीं होने दे रहा है.
तलवार और रॉड से किया हमला-
अस्पताल में भर्ती घायल का कहना है कि हमलावरों ने तलवार और रॉड से उन पर हमला किया है रॉड से मार कर सिर फोड़ दिया जबिक, घटना में एक हाथ भी टूट गया है बीच बचाव करने आए रामस्वरूप सिंह पर भी हमला किया और उनके तीन उंगलियां को तलवार से काट दिया और घायल अवस्था में ही सड़क किनारे छोड़ हमलावर भाग निकले स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर परिजन पहुंचे और घायल को सजौर थाना लाया जहां पर पुलिस ने इलाज करवाने के लिए शहकुंड रेफरल अस्पताल भेज दिया प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर उपचार के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया गया है जहां पर इलाज की जा रही है। इधर, घटना के बाद से संजोर थाना अध्यक्ष सूरज कुमार सिंह अपने दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन सूरू कर दी है