औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के छकरबंधा के पहाड़ी क्षेत्रों से सीआरपीएफ कोबरा 205 एवं मदनपुर थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी की कार्रवाई करते हुए छुपाकर रखे गए 4-4 किलो का तीन प्रेशर आईडी बरामद किया है। तथा करीबा डोभा की पहाड़ियों से मैगजीन सहित एक कारबाईन मैगजीन सहित बरामद किया है।
इस जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर टू अमित कुमार ने एक प्रेसवार्ता कर दी है।उन्होंने बताया कि बरामद प्रेशर आईडी बम को यथावत स्थान पर ही विनष्ट कर दिया गया है और नक्सलियों के धड़ पकड़ के लिए पूरे नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में कांबिंग ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं।