मसदी पंचायत में जमीन विवाद होने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट,चार घायल

Patna Desk

भागलपुर सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के मसदी पंचायत में जमीन विवाद होने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट, चार लोग घायल, निजी क्लीनिक में कराया ईलाज, मौके पर पुलिस 112 पहुंचकर मामला को शांत करते हुए दोनों पक्षों एक एक व्यक्ति को लिया हिरासत में लेते हुए पुलिस घटना कि छानबीन में जुटी/ वहीं घायल विकलांग जीनू चौधरी ने बताया कि हमारा पुस्तैनी घर है जो घर का बंटवारा अबतक नहीं होने पर हमारे घर के चचैरा भाई जीरो चौधरी एवं इनके दो तीन सहयोगी के साथ हमारे परिवार एवं छोटे छोटे बच्चों को लप्पड़ थप्पड़ से मारपीट करते घर बाहर निकालने की धमकी देने लगे जिसमें हमारे मां सूनीता देवी, चाची शांति देवी,बुआ फुल कुमारी देवी, चचैरा छोटा भाई मयंक चौधरी,रंयंक चौधरी और हमारे पिता भरत चौधरी, चाचा करण चौधरी,और पांडव चौधरी को गंभीर चोट लग गई है .

घटना स्थल पर 112 पुलिस पहुंचकर मामला को शांत करते हुए दोनों पक्षों से एक एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पुलिस घटना के बारे में पूछताछ कर रही है और बताते चलें कि जमीन विवाद की घटनाएं इन लोगों का पुर्व से चला आ रहा है जो ज़ीरो चौधरी ओर इनके मां और भाई, के द्वारा झूठे अपराधी मुकदमा दायर कर फंसाने साजिश रचने की बात सामने ग्रामीणों के द्वारा कही जा रही है.

Share This Article