बड़ी खबर:पटना स्थित बेऊर जेल के अधीक्षक विद्यु कुमार के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने बड़ी कार्रवाई शुरू की।
विद्यु कुमार के सरकारी आवास और पैतृक गांव पर छापेमारी जारी।आय से अधिक संपत्ति रखने का शक को लेकर EOU की टीम जेल परिसर, आवास और गांव में तलाशी ले रही है।छापेमारी में कई अहम दस्तावेज और संपत्ति से जुड़ी जानकारी मिलने की उम्मीद है ।वही इस मामले से जुड़े नए अपडेट का इंतजार करें।