भागलपुर मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के शाजादपुर मनोहरपुर के निवासी निःसअम्बे पंचायत के उप मुखिया सह यूट्यूबर राजीव कुमार मंडल ने गांव स्थित पुस्तकालय मे साड़ी का फंदा लगाकर कर ख़ुदकुशी कर लिया सुचना मिलने पर परिजनों ने आनन- फानन मे उसे मायागंज अस्पताल लेकर गए जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया मृतक राजीव को तीन पुत्री व एक पुत्र है घटना के बाद परिवार वालों के बीच कोहराम मचा हुआ है परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.
घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है,वही मृतक की पत्नी विनीता ने बताया की घर से निकला था और घर से कुछ ही दुरी पर स्थित पुस्तकालय मे रहते थे ज़ब शाम मे बेटी को बुलाने के लिए भेजा तो देखा की अंदर से पुस्तकालय का दरवाजा लगा हुआ था ज़ब बेटी ने दरवाजे को झाँक कर देखी तो लटका हुआ था जिसके बाद परिजन पहुंचकर फंदे से उतार कर मायागंज अस्पताल लेकर पहुंच लेकिन तब तक राजीव की मौत हो चुकी थी घटना के बाद चार घंटा बीत जाने के बाद मधुसूदनपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची अस्पताल में शव को पुलिस ने कब्जे में ले लिया और आगे की करवाई में जुटी हुई है.