कैमूर पहुंचे शाहाबाद रेंज के डीआईजी सत्य प्रकाश,कहा- पुलिसिंग करना ही होगा बैठकर काम नहीं करना है रोड पर आना होगा

Patna Desk

डीआईजी सत्य प्रकाश ने पुलिस पदाधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा नहीं चलेगी बैठने से पुलिसिंग व्यवस्था सभी थाना अध्यक्षों को कुड़की व वारंट के लंबित मामलों को यथाशीघ्र जीरो करने एवं लंबित काण्डो के निष्पादन हेतु निर्देशित कियाडीआईजी के उपस्थिति में 693 किलो गांजा एवं 253 लीटर कोरेक्स सिरप किया गया बिनष्टकैमर। डीआईजी शाहाबाद सत्य प्रकाश पहली बार पहुंचे कैमूर डीआईजी सत्य प्रकाश की उपस्थिति में न्यायालय के आदेश पर जिला अंतर्गत विभिन्न कांडों में जब्त मादक पदार्थ गांजा एवं प्रतिबंधीत कफ सिरप का विनष्टीकरण किया गया‌।

आज सोमवार को कैमूर जिला अंतर्गत दुर्गावती थाना क्षेत्र के एक सीमेंट कंपनी में कोर्ट के निर्देश पर विभिन्न कांडों में जप्त 693 किलो गांजा एवं 253 लीटर कफ सिरप विनष्ट किया गया इस मौके पर शाहाबाद रेंज के डीआईजी सत्य प्रकाश, पुलिस अधीक्षक कैमूर हरिमोहन शुक्ला, मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार,भभुआ एसडीपीओ शिव शंकर प्रसाद, मुख्यालय डीएसपी सहित काफी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद रहे। इस संबंध में डीआईजी सत्य प्रकाश ने बताया कि एनडीपीएस कांड के तहत जब्त गांजा एवं कफ सिरप का न्यायालय के आदेश पर विनष्टीकरण किया गया।

उन्होंने कहा कि मोहनिया एसडीपीओ कार्यालय में सभी थाना अध्यक्षों के साथ एक बैठक की गई जिसमें सभी थाना अध्यक्षों को कुड़की और वारंट के लंबित मामलों को यथाशीघ्र जीरो करने एवं लंबित काण्डो के निष्पादन हेतु निर्देश दिया गया। शराब जांच को लेकर भी विशेष सतर्कता बढ़ाने का निर्देश दिया गया इसके बाद डीआईजी सत्य प्रकाश ने जिले के मोहनियां अनुमण्डल कार्यालय के एसडीपीओ कक्ष में जिले के सभी थानाध्यक्षों व सभी डीएसपी के साथ समीक्षा बैठक किये.इस दौरान कैमूर डीएम सावन कुमार और एसपी हरिमोहन शुक्ला भी उपस्थित थे.बैठक के दौरान डीआईजी सत्य प्रकाश ने सभी पुलिस अधिकारी को निर्देश दिया की पुलिसिंग जो है वह दिखना चाहिए.ऑफिस में बैठ कर काम नहीं करना होगा.पुलिसिंग का जो डिस्प्लिन है दिखना चाहिए.साथ ही निर्देश दिया की जो भी समस्या लेकर आगन्तुक आये उन्हें कोई परेशानी नही होना चाहिए.कांड का डिस्पोजल में कोई कोताही न बरते.चाहे वारंट हो या कुर्की सभी का तय सीमा पर डिस्पोजल करे।

Share This Article