राहुल गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेस की बैठक का आयोजन, जिला प्रभारी कि अध्यक्षता में हुआ…

Patna Desk

पूर्वी चम्पारण,जिला मोतिहारी केभारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं नेता प्रतिपक्ष, देश के लोकप्रिय नेता राहुल गांधी जी का आगामी 18 जनवरी 2025 को सदाकत आश्रम, पटना में आगमन होने जा रहा है। इस ऐतिहासिक अवसर को लेकर जिलेभर में उत्साह का माहौल है और इसे सफल बनाने के लिए कांग्रेस कार्यकर्ताओं में विशेष जोश देखने को मिल रहा है।

इस संदर्भ में, जिला कांग्रेस कमिटी के सम्मानित अध्यक्ष ईं. शशि भूषण राय उर्फ गप्पु राय जी के अध्यक्षता में कांग्रेस आश्रम बंजरिया पंडाल में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस मौके पर पुर्वी चम्पारण जिला प्रभारी आदरणीय विजयेन्द्र चौधरी, मुजफ्फरपुर विधायक उपस्थित रहे। इस बैठक में आदरणीय राहुल गांधी जी के आगमन की तैयारियों और विभिन्न पहलुओं पर गहन विचार-विमर्श किया गया। बैठक में राहुल गांधी जी के कार्यक्रम को ऐतिहासिक और यादगार बनाने के लिए कई अहम बिंदुओं पर चर्चा की गई। साथ ही, आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जिम्मेदारियों का बंटवारा किया गया और सभी प्रखंड अध्यक्ष प्रत्येक पंचायत से एक-एक गाड़ी के साथ जाएंगे साथ ही पूर्वी चम्पारण जिला से लगभग हजार से अधिक कार्यकर्ता राहुल गांधी जी के स्वागत में पटना पहुंचेगी।

Share This Article