सुल्तानगंज में एनडीए कार्यकर्ताओं ने जन नायक कर्पूरी ठाकुर का जयंती समारोह धूमधाम से मनाएं

Patna Desk

भागलपुर सुल्तानगंज के रामेश्वरम रेस्ट हाऊस के प्रांगण में एनडीए कार्यकर्ताओं के द्वारा जन नायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती समारोह धूमधाम से मनाया.इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष सदानंद कुमार ने किया.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप बांका सांसद गिरधारी यादव, स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल, जदयू विधानसभा प्रभारी पंकज पटेल,जदयू अनुसूचित जाति के जिला अध्यक्ष महेश दास , जदयू के वरिष्ठ नेता एस के प्रोग्रामर , लोजपा जिला युवा अध्यक्ष मनीष कुमार, भाजपा थे.

कार्यक्रम का मंच संचालन रालोसपा के प्रखंड अध्यक्ष मिथलेश कुमार चन्द्र वंशी ने किया.कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि एवं एनडीए के कार्यकर्ताओं ने जन नायक कर्पूरी ठाकुर के तेलचीत्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सच्ची श्रद्धांजलि दिए.कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एवं एनडीए कार्यकर्ताओं ने जन नायक कर्पूरी ठाकुर की बारे में विस्तार से बताते हुए इनके बताएं हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिए इस दौरान सांसद प्रतिनिधि पवन केसान, जदयू जिला सचिव विवेकानंद भीरर्खुद, एनडीए कार्यकर्ता प्रेम प्रभा सिन्हा,अलका चौधरी, रानी झा, रुबी देवी,रिना देवी,मनीष कुमार,चंदन कुमार, अर्जुन पासवान, विजय सिंह वरिष्ठ कार्यकर्ता, पप्पू मंडल धांधीबेलारी,अनिल कुमार सिंह भीरर्खुद सहित इत्यादि एनडीए कार्यकर्ता मौजूद थे.

Share This Article