भागलपुर में बेखौफ बदमाशों ने हथियार केवट से हमला करते हुए 5 लख रुपए की रंगदारी की मांग की है साथी,छिनतई की घटना को अंजाम दिया है मामला परवत्ता थाना क्षेत्र के जगतपुर का है घायल ने इसको लेकर पुलिस से शिकायत किया है पुलिस को दिए शिकायत में बताया है कि वह बाजार से घर जा रहे थे,तभी पड़ोस के ही रहने वाले दो युवकों ने हथियार के बट से हमला कर करते हुए रंगदारी देने को कहा, नहीं देने पर जान मारने की धमकी दिया है उन्होंने अपने शिकायत में बताया हैं कि “पहले से उसने कोई लेना देना नहीं है वही,पूरे घटना क्रम का आरोप पड़ोस के रहने वाला शुभम कुमार और विद्यानंद यादव पर लगाया है.
इस मामले में परिजनों की और से पुलिस से शिकायत किया गया है इधर शिकायत लेने के बाद मामले की पुलिस जांच में जुटी हुई है घटना में घायल हुआ शख्स आरोपियों ने फिल्मी अंदाज में घटना को अंजाम दिया है, पहले शख्स को बुलाया उसके बाद, उस पर पिस्तौल ताना, और रंगदारी देने की मांग किया वही, इसका विरोध करने पर बदमाशों ने उसपर हमला कर दिया, जिसमें प्रतिमा देवी के पुत्र सौरव कुमार घायल हो गए फिलहाल, परिजनों ने घायल का इलाज स्थानीय अस्पताल में करवा रहे हैं।