राजधानी पटना से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहाँ एक युवक ने पत्नी द्वारा की जा रही प्रताड़ना से तंग आकर खुद को गोली मारकर जान दे दी। यह मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के बंदर बगीचा स्थित कौशल्या अपार्टमेंट के बी ब्लॉक के फ्लैट नंबर 101 का है।
बताया जा रहा है कि यहाँ निवास करने वाले रिटायर्ड डीएसपी अरुण चौधरी के बेटे नीरज कुमार ने सिर में गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल से एक देशी पिस्टल, एक कारतूस का खोखा और एक सुसाइड नोट बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेजा, और बाद में परिजनों को सौंप दिया गया।मौके से मिले सुसाइड नोट में नीरज कुमार चौधरी ने लिखा है कि वह पत्नी के साथ लगातार झगड़ों और शराब सेवन के चलते मानसिक तनाव में था। नीरज ने साफ तौर पर लिखा कि वह अपनी मर्जी से आत्महत्या कर रहा है और इसके लिए किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता। उसने बताया कि आत्महत्या के लिए उसने अवैध हथियार और गोली खरीदी थी।फिलहाल पुलिस सुसाइड नोट और अन्य सबूतों के आधार पर पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।