अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर पल्वी राज कंस्ट्रक्शन और न्यूज़ पीआर के सीएमडी ने दी शुभकामनाएं

Patna Desk

पटना , 1 मई 2025:अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर पल्वी राज कंस्ट्रक्शन और न्यूज़ पीआर के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) ने देशभर के श्रमिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने श्रमिकों के योगदान को नमन करते हुए कहा कि श्रमिक समाज की नींव होते हैं और उनके परिश्रम से ही देश की प्रगति संभव है।अपने संदेश में उन्होंने कहा,”अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस उन सभी मेहनतकश हाथों को समर्पित है, जो अपने परिश्रम से निर्माण से लेकर विकास तक की कहानी लिखते हैं। “

सीएमडी संजीव श्रीवास्तव ने यह भी कहा कि पल्वी राज कंस्ट्रक्शन एवं न्यूज़ पीआर दोनों संस्थाएं श्रमिकों के कल्याण और उनके विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने सभी संस्थानों और संगठनों से आह्वान किया कि वे श्रमिकों के हितों की रक्षा करें और उन्हें सुरक्षित व सम्मानजनक कार्य वातावरण प्रदान करें।

Share This Article