मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज हेलीकॉप्टर से अपने गृह जिले नालंदा के राजगीर पहुंचे, जहां वे एक खेल अकादमी का उद्घाटन करने वाले थे। जैसे ही उनका हेलीकॉप्टर लैंड करने वाला था, मैदान में लगे दो-तीन टिन के शेड तेज हवा में उड़ने लगे।
लैंडिंग के दौरान उड़ते हुए शेड खतरा बन सकते थे, लेकिन सौभाग्य से ये हेलीकॉप्टर से नहीं टकराए, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। इस मौके पर कई अधिकारी और नालंदा के जिलाधिकारी (DM) भी मौके पर मौजूद थे।