भारतीय जनता पार्टी के सांसद संजय जायसवाल ने कहा है कि एनडीए पूरी मजबूती के साथ चुनावी मैदान में उतरा है और इस बार दो सौ से ज्यादा सीटें जीतकर बहुमत हासिल करेगा। उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि इंडी गठबंधन केवल भ्रष्टाचार छिपाने के मकसद से बना है और इसमें कोई ठोस नीति या नेतृत्व नहीं है।
जायसवाल ने महागठबंधन और इंडी गठबंधन को सत्ता की भूख से प्रेरित बताया और कहा कि ये लोग सिर्फ बिहार को लूटने के लिए बैठकें करते हैं, जिनका कोई असर नहीं पड़ेगा। जनता एनडीए पर भरोसा कर चुकी है और विधानसभा चुनाव में इसका परिणाम साफ दिखाई देगा।मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर उन्होंने कहा कि महागठबंधन के पास न तो कोई स्पष्ट चेहरा है और न ही कोई योजना। वे सिर्फ बैठकों तक सीमित हैं।वहीं, पहलगाम मुद्दे पर कांग्रेस के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए संजय जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस की सोच अपरिपक्व है। उन्होंने राफेल मुद्दे को बिना वजह घसीटने पर पार्टी की आलोचना की और कहा कि कांग्रेस न तो देश की चिंता करती है और न ही उसके पास जिम्मेदार नेतृत्व है।