राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव 78 वां जन्मदिन आज राबड़ी आवास के पास भीड़, पार्टी ने की खास तैयारी

Patna Desk

NEWS PR DESK- राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव आज अपना 78वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर को पार्टी ने “सामाजिक न्याय एवं सद्भावना दिवस” के रूप में मनाने का फैसला किया है।

पूरे बिहार और देशभर में राजद कार्यकर्ता इस दिन को सामाजिक कार्यों और सेवा गतिविधियों के साथ मना रहे हैं।

पटना स्थित पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर विशेष आयोजन किया गया, जहां 78 पौंड का केक काटा गया।

कार्यक्रम में राजद के सभी वरिष्ठ नेता, विधायक, सांसद, समर्थक और कार्यकर्ता शामिल हुए। लालू यादव की बड़ी बेटी मिसा भारती, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, और तेजप्रताप यादव भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

Share This Article