बिहार में बारिश का कहर जारी, कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट, तेज हवाओं और वज्रपात की चेतावनी

Patna Desk

बिहार में मानसून सक्रिय हो चुका है और मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों के लिए गंभीर मौसम की चेतावनी जारी की है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार अगले तीन घंटों में सारण, वैशाली, पटना, भोजपुर, जहानाबाद, गया, नवादा, लखीसराय, मुंगेर, मुजफ्फरपुर और दरभंगा जिलों में मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

21 जून के लिए ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने शुक्रवार 21 जून के लिए बिहार के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है। इसमें पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, अरवल, पटना, जहानाबाद, नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, बेगूसराय, गया, खगड़िया, जमुई, मुंगेर, बांका और भागलपुर शामिल हैं। इन जिलों में भारी बारिश के साथ-साथ वज्रपात और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका जताई गई है।

गया और नवादा में जलस्तर बढ़ा, कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात

तेज बारिश के कारण गया जिले की फल्गु नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है, वहीं नवादा स्थित ककोलत जलप्रपात में भी पानी की भारी आवक के चलते बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। झारखंड में हुई भारी बारिश का असर बिहार के दक्षिणी जिलों पर भी साफ नजर आ रहा है। कई नदियों और जलप्रपातों में जलस्तर बढ़ने से स्थानीय प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

आपदा प्रबंधन विभाग की सतर्क निगरानी

इन हालातों को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंधन विभाग पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। पटना स्थित नियंत्रण कक्ष से पूरे बिहार के हालात पर निगरानी की जा रही है ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता पहुंचाई जा सके।

Share This Article