शेखपुरा में वंदे भारत ट्रेन से बड़ा हादसा, मवेशियों को बचाते हुए युवक की मौ/त

Patna Desk

बिहार के शेखपुरा जिले से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। नवादा से क्यूल की ओर जा रही वंदे भारत सेमी हाई-स्पीड ट्रेन एक स्थानीय युवक की जान ले बैठी। घटना शेखपुरा जंक्शन पार करने के तुरंत बाद जखराज स्थान रेलवे फाटक के पास की है।

जानकारी के मुताबिक, सुबह करीब 11 बजे दो भैंसें अचानक रेलवे ट्रैक पर आ गईं। उन्हें हटाने की कोशिश में 50 वर्षीय गोपाल यादव, निवासी कच्ची रोड (नगर थाना क्षेत्र), खुद ट्रैक पर पहुंच गए। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही वंदे भारत ट्रेन ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में दोनों भैंसों की भी जान चली गई।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि मृतक का शव क्षत-विक्षत हो गया और ट्रेन का अगला हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद लोको पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाया, जिससे और बड़ा हादसा होने से टल गया। थोड़ी देर की तकनीकी जांच के बाद ट्रेन को दो मिनट में दोबारा रवाना कर दिया गया।

ग्रामीणों का फूटा गुस्सा

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों और ग्रामीणों में भारी नाराजगी देखने को मिली। उनका आरोप है कि बिना उचित सुरक्षा व्यवस्था के वंदे भारत जैसी हाई-स्पीड ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, जिससे हर समय हादसे की आशंका बनी रहती है। ग्रामीणों ने रेलवे से मांग की कि इस रूट पर जल्द से जल्द ट्रैक की घेराबंदी पूरी की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

Share This Article