हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से युवक की मौ/त, ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप

Patna Desk




भागलपुर पीरपैंती थाना क्षेत्र के कदवा गांव में दर्दनाक हादसे में ऋषिकेश मंडल नामक युवक की मौत हो गई युवक जलावन लेकर जा रहा था इसी दौरान वह सड़क के ऊपर से गुजरे हाई वोल्टेज बिजली के तार की चपेट में आ गया करंट लगने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि इस तार को लेकर वे पिछले पांच वर्षों से बिजली विभाग को लगातार जानकारी दे रहे थे कि यह तार काफी नीचे लटका हुआ है और कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है लेकिन विभाग ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।

मौत की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है

Share This Article