पटना में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र का है, जहां शुक्रवार की देर रात को एक किराना कारोबारी विक्रम झा की गोली मारकर हत्या कर दी गई।
जानकारी के अनुसार, विक्रम झा अपनी दुकान पर बैठे हुए थे, तभी बाइक सवार अपराधी पहुंचे और उन्हें नजदीक से गोली मार दी। घायल अवस्था में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। हत्या की वजह पुरानी रंजिश या आपसी लेन-देन को लेकर होने की आशंका जताई जा रही है।