राजधानी पटना से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। पटना की मेयर सीता साहू के बेटे शिशिर पर गांधी मैदान थाना में गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि पटना पुलिस कभी भी शिशिर को गिरफ्तार कर सकती है।
जानकारी के मुताबिक, शिशिर पर पिछले दो वर्षों में पटना के विभिन्न थानों में आर्म्स एक्ट और हत्या के प्रयास जैसे संगीन आरोपों में करीब चार मामले दर्ज हैं। पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) कार्तिकेय शर्मा ने पुष्टि की है कि शिशिर के आपराधिक इतिहास को देखते हुए उसकी गिरफ्तारी के आदेश जारी कर दिए गए हैं।
इतना ही नहीं, SSP ने यह भी बताया कि मामले की तह तक जाने के लिए मेयर सीता साहू से भी पूछताछ की जा सकती है। फिलहाल शिशिर राज्य से फरार है, और उसे पकड़ने के लिए पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि किसी भी वक्त शिशिर की गिरफ्तारी संभव है।
वहीं, शिशिर के पास लाइसेंसी हथियार भी है, लेकिन उसके आपराधिक रिकॉर्ड को देखते हुए अब उसका हथियार लाइसेंस भी रद्द करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।