Contents
रेलवे ने यात्रियों की भीड़ को देखते हुए चार जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के संचालन को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। यह निर्णय यात्रियों की सुविधा और ट्रैफिक दबाव को कम करने के उद्देश्य से लिया गया है। साथ ही एक लोकल मेमू ट्रेन के स्टॉपेज में भी बदलाव किया गया है।
मोकामा-पटना मेमू का गुलजारबाग स्टेशन पर ठहराव
रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, 63221/63222 मोकामा-पटना-मोकामा मेमू ट्रेन को अब 10 अगस्त तक गुलजारबाग स्टेशन पर भी रोका जाएगा।
- ट्रेन संख्या 63221 सुबह 7:05 बजे गुलजारबाग पहुंचेगी।
- वहीं, ट्रेन 63222 शाम 6:26 बजे गुलजारबाग स्टेशन पर आएगी।
इन स्पेशल ट्रेनों की अवधि में हुआ विस्तार
भीड़ को देखते हुए जिन स्पेशल ट्रेनों के संचालन की अवधि बढ़ाई गई है, वे इस प्रकार हैं:
- 09045 उधना-पटना स्पेशल अब 26 सितंबर तक चलेगी।
- 09046 पटना-उधना स्पेशल का संचालन 27 सितंबर तक होगा।
- 09025 वलसाड-दानापुर स्पेशल अब 29 सितंबर तक उपलब्ध रहेगी।
- 09026 दानापुर-वलसाड स्पेशल 30 सितंबर तक चलेगी।
- 09343 डॉ. आंबेडकर नगर-पटना स्पेशल 25 सितंबर तक चलेगी।
- 09344 पटना-डॉ. आंबेडकर नगर स्पेशल 26 सितंबर तक चलेगी।
- 09031 उधना-जयनगर स्पेशल 28 सितंबर तक चलेगी।
- 09032 जयनगर-उधना स्पेशल 29 सितंबर तक चलेगी।
अब राजगीर से भी चलेगी अजीमाबाद एक्सप्रेस
रेलवे ने पटना-अहमदाबाद-पटना अजीमाबाद एक्सप्रेस को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। अब यह ट्रेन राजगीर से भी चलाई जाएगी, जिससे नालंदा क्षेत्र के यात्रियों को भी सीधी सुविधा मिल सकेगी।
- 12948 राजगीर-पटना-अहमदाबाद अजीमाबाद एक्सप्रेस अब हर बुधवार और शुक्रवार को रात 9 बजे राजगीर से चलेगी और 11:35 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।
- वहीं, 12947 अहमदाबाद-पटना-राजगीर अजीमाबाद एक्सप्रेस 28 जुलाई से अहमदाबाद से हर सोमवार और बुधवार को रात 9:50 बजे रवाना होगी। यह ट्रेन बुधवार और शुक्रवार को सुबह 4:20 बजे पटना पहुंचेगी।