महा शक्ति शाली काली मंदिर स्थापना महोत्सव को लेकर व्यापक तैयारी,होगा दस दिवसीय मेले का भव्य आयोजन

Jyoti Sinha

भागलपुर के सरधो गांव के बड़ी काली महारानी मंदिर स्थापना महोत्सव को लेकर गांव और क्षेत्रीय स्तर पर व्यापक रूप से तैयारी चल रही है जहां दस दिवसीय मेले का भव्य आयोजन होगा।जिसकी तैयारी के लिए सरधो गांव के काली महारानी मंदिर परिसर में गांव स्तर पर सरधो गांव के शेखर सुमन के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई इस दौरान सरधो निवासी सह मेला आयोजक शेखर सुमन ने कहा कि सरधो गांव की काली माता बहुत ही शक्तिशाली है.

माँ काली महारानी के समक्ष आज तक जो भी व्यक्ति अपनी मांग रक्खा है उसे माँ काली ने पुरा किया है युवाओं की नौकरी की मांग सहित कितनी मां की अनसुनी गोद को भी मां काली ने पुरा करने का काम किया है इस तरह काफी संख्या में सरधो गांव के बीच दो सौ वर्षों से स्थापित बड़ी काली महारानी की शक्ति बहुत ही आपार है।जिसकी चर्चा क्षेत्र में जोरो पर होती है वहीं मां काली महारानी का मंदिर सबसे उंचे और भव्य मंदिर का भी निर्माण किया जा रहा है जिसकी तैयारी दो महीने पहले से ही सरधो गांव में व्यापक तौर पर शुरू हो गई है वहीं मेले के शुभारंभ में कई प्रकार की हरियाणी झांकियां के साथ एक भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी जाने माने भोजपुरी गायक छैला बिहारी के कार्यक्रम के बाद समापन होगा.

Share This Article