पटना में स्टार्टअप समिट 2025 का आगाज, बिहार को विकसित बनाने का संकल्प

Jyoti Sinha

पटना में शनिवार को स्टार्टअप समिट 2025 का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया। आयोजन विकसित भारत अभियान के अंतर्गत लेट्स इंस्पायर बिहार (LIB) की ओर से किया गया था। मौके पर LIB के नेतृत्वकर्ता और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी विकास वैभव भी उपस्थित रहे।

सम्राट चौधरी का बयान

समारोह में संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पारदर्शिता की सराहना की। उन्होंने कहा—
“प्रधानमंत्री ने खुद को भी नए कानून में छूट नहीं दी। मैं तो अपील करता हूं कि यदि कोई व्यक्ति एक मिनट के लिए भी जेल गया हो, तो उसका तत्काल इस्तीफा ले लेना चाहिए।”

इसके साथ ही उन्होंने केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू के राहुल गांधी पर दिए बयान का समर्थन करते हुए कहा कि यह बिल्कुल सही है। सम्राट चौधरी ने आरोप लगाया कि “राष्ट्र को जोड़ने और बनाने की जगह, कुछ लोग तोड़ने का काम कर रहे हैं।”

बिहार को विकसित बनाने का लक्ष्य

इस अवसर पर लेट्स इंस्पायर बिहार के संस्थापक विकास वैभव ने कहा कि अभियान का उद्देश्य जाति, धर्म और लिंग से ऊपर उठकर शिक्षा, समानता और उद्यमिता को बढ़ावा देना है। उनका लक्ष्य है कि 2047 तक बिहार इतना विकसित हो जाए कि किसी को शिक्षा और रोजगार की तलाश में राज्य से बाहर न जाना पड़े।

उन्होंने बताया कि अभियान के तहत 2028 तक हर जिले में कम से कम पांच स्टार्टअप्स स्थापित किए जाएंगे, जिनमें से प्रत्येक में 100 से अधिक युवाओं को रोजगार देने की क्षमता होगी। यह पहल एक सामाजिक, शैक्षिक और सांस्कृतिक आंदोलन है, जो पूरी तरह स्वैच्छिक है।

Share This Article