आपसी विवाद को ले दो बाइक पे आए चार अपराधियों ने चंदन मंडल के घर पे की दो राउंड फायरिंग । दरवाजे को मारा धक्का । जांच में जुटी पुलिस

Rajan Singh

NEWS PR DESK- कासिम बाजार थाना क्षेत्र के मकससपुर गली नंबर तीन में आपसी विवाद को ले दो बाइक पे आए चार अपराधियों ने चंदन मंडल के घर पे की दो राउंड फायरिंग । दरवाजे को मारा धक्का । जांच में जुटी पुलिस । गोली चलाने का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने ।


मुंगेर जिला अंतर्गत कासिम बाजार थाना क्षेत्र मकससपुर गली नंबर 3 में बीती रात गोली चलने की आवाज से दहशत में आए मोहल्ले वासी । जानकारी के अनुसार यह फायरिंग गली नंबर 3 निवासी चंदन मंडल के यहां हुई । अपराधियों ने चंदन मंडल के घर के दरवाजे पर भी कई धक्का मारा । वहीं सूचना पे बीती रात पहुंची कासिम बाजार थाना पुलिस के द्वारा जांच आरम्भ भी कर दिया गया है।

वहीं घटना स्थल पर खोखा भी पाया गया। इस मामले में चंदन मंडल ने बताया कि अपराधी आस पास के रहने वाले ही सभी को वह पहचानता भी है। साथ ही बताया कि उसे उन लोगों से कोई विवाद नहीं है । पर रंगदारी की मांग को ले उन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया । वहीं थाना के द्वारा भी सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने में जुट गई है । सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस प्रकार बाइक सवार अपराधियों ने पहले तो फायरिंग की उसके बाद उसके घर पे रुक दरवाजे पे धक्का दिया ।

Share This Article