NEWS PR DESK- गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार को बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री विशेष चार्टर्ड विमान से पहुंचे। उनके आगमन की सूचना पर एयरपोर्ट के बाहर भक्तों की भारी भीड़ जमा हो गई।
पंडित धीरेंद्र शास्त्री एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के जरिए बोधगया स्थित संबोधि रिजॉर्ट पहुंचे। बोधगया के रिसॉर्ट में तीन दिनों तक करेंगे प्रवास, होटल में ही तीन दिनों तक अपने अनुयायियों को देंगे प्रवचन और पिंडदान करायेगे. होटल पर भक्तों ने उनका पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया।
वे गया में पिंडदान और तर्पण का कर्मकांड करने आए हैं। सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पुलिस बल की तैनाती की गई। उनका काफिला कड़ी सुरक्षा के बीच एयरपोर्ट से होटल तक पहुंचा। इस दौरान वे। अपने भक्तों को आशीर्वाद भी देंगे। हालांकि, दिव्य दरबार के आयोजन को लेकर अभी कोई स्पष्ट जानकारी नहीं है।