स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने निकाली SO भर्ती, 122 पदों पर मौका

Jyoti Sinha

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने वर्ष 2025 के लिए स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के 122 रिक्तियों की घोषणा की है। आवेदन प्रक्रिया 12 सितंबर से शुरू हो चुकी है और योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।इस भर्ती में मैनेजर और डिप्टी मैनेजर के पद शामिल हैं।

जारी नोटिफिकेशन के अनुसार,

मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट) – 63 पद

मैनेजर (प्रोडक्ट्स-डिजिटल प्लेटफॉर्म्स) – 34 पद

डिप्टी मैनेजर (प्रोडक्ट्स-डिजिटल प्लेटफॉर्म्स) – 25 पद

आयु सीमा:मैनेजर (क्रेडिट एनालिस्ट): 25–35 वर्ष

मैनेजर (डिजिटल प्लेटफॉर्म्स): 28–35 वर्ष

डिप्टी मैनेजर (डिजिटल प्लेटफॉर्म्स): 25–32 वर्ष

आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट मिलेगी।

शैक्षणिक योग्यता:किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन अनिवार्य है। क्रेडिट एनालिस्ट पदों के लिए MBA (फाइनेंस), CA, CFA या ICWA को वरीयता दी जाएगी, वहीं डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से जुड़े पदों के लिए B.E./B.Tech (कंप्यूटर साइंस) या IT/डिजिटल टेक्नोलॉजी में मास्टर्स वाले उम्मीदवार योग्य होंगे।

वेतनमान:मैनेजर: ₹85,920 – ₹1,05,280 प्रतिमाहडिप्टी मैनेजर: ₹64,820 – ₹93,960 प्रतिमाहसाथ ही, HRA, DA, मेडिकल सुविधाएं, LTC और PF जैसे अतिरिक्त लाभ भी मिलेंगे।

बेहतर प्रदर्शन पर इंसेंटिव और प्रमोशन का अवसर भी होगा।चयन प्रक्रिया:भर्ती दो चरणों में होगी—

1. ऑनलाइन लिखित परीक्षा (फाइनेंस, डिजिटल बैंकिंग और सामान्य ज्ञान पर आधारित)।

2. पर्सनल इंटरव्यू (जिसमें उम्मीदवार की नॉलेज, आत्मविश्वास और कम्युनिकेशन स्किल्स का आकलन होगा)।आवेदन शुल्क:जनरल/OBC/EWS: ₹750SC/ST/PwBD: कोई शुल्क नहींकैसे करें आवेदन?1. SBI की वेबसाइट sbi.co.in पर जाएं।2. Careers सेक्शन में Current Openings पर क्लिक करें।

3. Specialist Officer Recruitment 2025 लिंक चुनें।

4. नया रजिस्ट्रेशन करें और ईमेल व मोबाइल नंबर से लॉगिन करें।

5. आवेदन फॉर्म भरें, फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।

6. ऑनलाइन फीस जमा कर फॉर्म सबमिट करें और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

Share This Article