NEWS PR DESK- भागलपुर डॉ. अजय कुमार सिंह लंदन से भागलपुर लौटे, जहाँ उनका जोरदार स्वागत हुआ जीवन जागृति सोसाइटी के सदस्यों और समर्थकों ने भागलपुर रेलवे स्टेशन पर उनके आते ही फूल-मालाओं से उनका स्वागत किया और उनकी उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया डॉ. सिंह हाल ही में लंदन में आयोजित 14 वें वर्ल्ड लीडर्स समिट 2025 में शामिल हुए थे.
इस वैश्विक आयोजन में उन्हें “बेस्ट कम्युनिटी इम्पैक्ट अवार्ड” से सम्मानित किया गया यह पुरस्कार ऑक्सफोर्ड (लंदन) के मेयर लुइयर ऑट्टन ने उन्हें प्रदान किया समाज सेवा और सामुदायिक विकास के क्षेत्र में किए गए उनके उल्लेखनीय योगदान को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहते हुए यह सम्मान दिया गया है,भागलपुर लौटने पर स्थानीय कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने उनका जोरदार अभिनंदन किया।
जगह-जगह स्वागत समारोह आयोजित किए गए। लोगों ने ढोल-नगाड़ों और फूल-मालाओं से डॉ. सिंह का अभिनंदन कर यह जता दिया कि उनकी इस सफलता पर पूरा शहर गर्व महसूस कर रहा है स्वागत समारोह में डॉ. अजय ने कहा, “यह सम्मान केवल मेरा नहीं बल्कि पूरे भागलपुर और बिहार का है मुझे खुशी है कि हमारे समाज में किए जा रहे कार्यों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान मिली है यह पुरस्कार हमारी टीम और उन सभी लोगों के लिए है.
जो समाज सेवा के कार्यों में मेरा सहयोग करते हैं”जीवन जागृति सोसाइटी के डॉ. रणेंद्र कुमार ने भी इस मौके पर उन्हें बधाई दी उन्होंने कहा कि डॉ. अजय कुमार सिंह की यह उपलब्धि युवाओं को प्रेरणा देगी और समाज सेवा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगी।डॉ. अजय कुमार सिंह लंबे समय से समाज के वंचित तबकों के लिए कार्य कर रहे हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में उनके द्वारा चलाए गए अभियानों ने हजारों लोगों का जीवन बदला है। यही कारण है कि उन्हें न सिर्फ देश बल्कि विदेश में भी पहचान और सम्मान मिला है