बिहार के स्कूलों में डिजिटल क्रांति: RailTel को मिला ₹210 करोड़ का ठेका

Jyoti Sinha

बिहार शिक्षा परियोजना परिषद (BEPC) ने RailTel कॉरपोरेशन को लगभग ₹210 करोड़ का बड़ा ठेका दिया है। इस प्रोजेक्ट के तहत RailTel को राज्य के शिक्षा संस्थानों में डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर, स्मार्ट क्लासरूम और ई-लर्निंग सुविधाओं को स्थापित करना है। इसका मकसद बिहार के छात्रों को आधुनिक शिक्षा से जोड़ना है।

इस अनुबंध की घोषणा होते ही RailTel के शेयरों में लगभग 8% की बढ़त देखने को मिली। कंपनी का कहना है कि यह प्रोजेक्ट न केवल डिजिटल शिक्षा को गति देगा बल्कि छात्रों की प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता को भी मज़बूत करेगा।विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे डिजिटल प्रोजेक्ट से ग्रामीण और शहरी छात्रों के बीच शिक्षा की खाई कम होगी। साथ ही, ऑनलाइन शिक्षा, स्मार्ट टेक्नोलॉजी और इंटरनेट कनेक्टिविटी बेहतर होगी। यह पहल बिहार के शिक्षा क्षेत्र में नई क्रांति ला सकती है।

Share This Article