मुजफ्फरपुर: सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज स्थित रेलवे ओवरब्रिज पर शुक्रवार को अचानक एक पिकअप वैन में आग लग गई। घटना के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली। शुरुआती जांच में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है।
मौके पर जुटी भीड़, फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग
कुछ ही देर में वैन पूरी तरह आग की लपटों में घिर गई। धुआं और आग देख कर आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए और तुरंत दमकल विभाग को खबर दी गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
फायर ऑफिसर धीरेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। समय पर आग बुझा लेने से बड़ा हादसा टल गया।
चालक ने बताई आपबीती
वैन चालक ने बताया कि वे मुजफ्फरपुर से माल लेकर बेतिया के रामनगर जा रहे थे। रास्ते में अचानक गाड़ी में शॉर्ट सर्किट हुआ और देखते-ही-देखते आग भड़क उठी। उन्होंने बताया कि आग की वजह से कुछ सामान जलकर नष्ट हो गया।
समय रहते टला बड़ा हादसा
स्थानीय लोगों और दमकल विभाग की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया। लोगों ने राहत की सांस ली कि हादसे में कोई बड़ी क्षति या जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।