तेजस्वी यादव और राहुल गाँधी के शिक्षा, संस्कार पर बीजेपी विधायक ने की तीखी आलोचना!

Jyoti Sinha

एंकर : तेजस्वी यादव के सभा मंच से प्रधानमंत्री मोदी के मां को गाली दिए जाने को लेकर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और औराई के BJP विधायक रामसूरत राय ने तेजस्वी यादव और राहुल गाँधी के शिक्षा, संस्कार अचार विचार सहित कई मुद्दों पर बखिया उधेड़ दिया है, इतना ही नही बल्कि राहुल गाँधी के द्वारा नेपाल में हुए ZEN-Z आंदोलन को लेकर दिए बयान को भी उन्होंने तीखी आलोचना की ओर कहा कि उनका सभी बयान राष्ट विरोधी ताकतों से मेल ही नही खाता बल्कि उसी के8 भाषा बोलते है .

जो देश द्रोही के क्षेणी में आता है और उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को राज्य की जनता या फिर देश की जनता से मतलब नही है बल्कि उन्हें अपने परिवार वाद से मतलब है वो भी अब तेजस्वी यादव के परिवार में ही कलह शुरू है जो उन्हें हासिये पर ला के खड़ा कर देगा इतना ही नही बल्कि इस बार होने वाले चुनाव में विपक्ष में भी बैठने लायक नही रहेगा क्योंकि राज्य की जनता इनके झांसे और प्रोपगेंडा को समझ चुकी है.

Share This Article