NEWS PR DESK- गयाजी में विजयदशमी की देर रात चचेरे भाई ने भाई की गोली मार कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है, वहीं पुलिस ने आरोपी राजेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है, बताया जाता है कि आपसी जमीनी विवाद को लेकर घटना को अंजाम दिया गया, मृतक की पहचान दीपक कुमार के रूप में हुई है।
घटना शेरघाटी थाना क्षेत्र के नई बाजार मोहल्ले की है घटना की सूचना मिलते हैं एएसपी सहित शेरघाटी थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच किया, वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया है, वही पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
एएसपी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया से जमीनी विवाद में गोली मारने की बात सामने आ रही है, दोनों एक कमरे में ही बैठे हुए थे, फिर दोनों के बीच झगड़ा हुआ जिसके बाद राजेश गुप्ता ने दीपक कुमार को तीन गोली मार दिया जहां घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
वही घटना स्थल से एक पिस्टल एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है शव को पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल भेज दिया गया है, आरोपी को हिरासत में लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।