तरारी विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी विशाल प्रशांत को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। जनता का कहना है कि विशाल प्रशांत न सिर्फ उनकी समस्याओं को सुनते हैं बल्कि उन्हें हल करने के लिए लगातार प्रयासरत रहते हैं।
लोगों का मानना है कि तरारी के विकास में उनका अहम योगदान रहा है, इसलिए इस बार भी वे उन्हें अपना नेता चुनने का मन बना चुके हैं।स्थानीय लोगों के अनुसार, “विशाल प्रशांत जी ने जो काम कर दिखाया, वह कोई दूसरा नहीं कर सकता। उनके कार्यकाल में तरारी विधानसभा ने नई दिशा में तरक्की की है।” बताया जा रहा है कि उनके पिता सुनील पांडे के समय में भी क्षेत्र में विकास की गंगा बही थी, लेकिन अब तरारी ने और भी अधिक प्रगति की है।लोगों का यह भी कहना है कि विशाल प्रशांत जाति या वर्ग के आधार पर भेदभाव नहीं करते।
वे हर व्यक्ति को समान नजर से देखते हैं और सबकी समस्याओं को अपनी जिम्मेदारी मानते हैं। उनकी यही जनसेवा की भावना लोगों के दिलों में जगह बना चुकी है।आज तरारी विधानसभा भोजपुर जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में सबसे विकसित क्षेत्रों में गिनी जाती है। यह प्रगति विशाल प्रशांत के सतत प्रयासों का परिणाम मानी जा रही है। उनके नेतृत्व में हर गांव तक सड़कें पहुंची हैं और जनसमस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने तीन कार्यालय खोले हैं, जहां जनता सीधे अपनी बात रख सकती है।इसके साथ ही कुरमुरी के पास इंडस्ट्रियल एरिया के निर्माण की योजना को लेकर भी लोग उत्साहित हैं। उनका कहना है कि इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। तरारी की जनता का कहना है — “हमने विकास देखा है, काम देखा है — इसलिए हमारा वोट फिर से विशाल प्रशांत जी को जाएगा।”