NEWS PR DESK- बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है राजनीतिक खेमे से आपको बता दे कि भाजपा ने 71 उम्मीदवारों का नाम जारी कर दिया तो वही जीता राम मांझी की पार्टी ने भी 6 उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल दे दिया है और घोषणा भी कर दिया है।
आपको बता दे की गया जी के इमामगंज से श्रीमती दीपक कुमारी को टिकट दिया गया है तो वहीं टिकरी से अनिल कुमार को टिकट दिया गया है आपको बता दे की बाराचट्टी से श्रीमती ज्योति देवी और जमुई के सिकंदरा से प्रफुल्ल कुमार मांझी तो वही औरंगाबाद के कुटुंब से ललन राम को मौका मिला।
वही आपको बता दे की जीत राम मांझी ने अपनी बहू और समधन ज्योति देवी को टिकट दिया है अन्य चार लोगों को भी टिकट दिया गया है।