पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन के CMD संजीव श्रीवास्तव ने डिप्टी CM सम्राट चौधरी को दी बधाई तारापुर की जनता सम्राट जी के साथ

Rajan Singh

NEWS PR DESK- बिहार के सियासत में उभरता हुआ सितारा बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी तारापुर से विधानसभा चुनाव लड़ने को तैयार सारा जनता इनके साथ।

इस मौके पर पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन के CMD संजीव श्रीवास्तव मुलाकात करने पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी से।

वही पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन के CMD संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे अभिभावक है सम्राट चौधरी और उम्मीद करते हैं कि तारापुर विधानसभा चुनाव यह जीतेंगे।

आगे संजीव श्रीवास्तव में कहा कि बिहार के डिप्टी सीएम होते हुए एनडीए सरकार में नीतीश कुमार बिहार का विकास किए है एक बार फिर से 2025 का विधानसभा चुनाव जनता एनडीए कों चुनेगी।

बिहार में एनडीए सरकार लगातार रोजगार देने का काम किए है और सरकारी नौकरी की बहार हुई है इस मौके पर मैं तहे दिल से डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी जी को तारापुर विधानसभा क्षेत्र से जीत की बधाई भी देता हूं हमें उम्मीद है कि वह जीत हासिल करेंगे।

Share This Article